Huge Achievement
Yet another feather in our cap. Our B.Ed student Ms. Drishti Dikshit topped the Whole University. We wish her all success in life 💐💐
ऍम० पी० इंस्टिट्यूट की दृष्टि दीक्षित ने किया यूनिवर्सिटी टॉप
हाल ही में संम्पन्न हुए महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ की बीएड की परीक्षा में ऍम० पी० इंस्टिट्यूटऑफ़ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन के बीएड में अध्यनरत छात्रा दृष्टि दीक्षित ने 1200 में 912 अंक प्राप्त कर संस्था ही नहीं यूनिवर्सिटी भी टॉप किया है । संस्था में आयोजित सम्मान समारोह में दृष्टि के इस उपलब्धि पर सम्मानित किया एवं आपार हर्ष जताते हुए संस्था के प्रबंध निदेशक ने सभी शिक्षकों का आभार जताया |